देवघर बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि पर वीआइपी दर्शन पर रोक
देवघर : महाशिवरात्रि पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से वीआईपी दर्शन पर संपूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण एवं पूजा अर्चना के लिए वीआईपी दर्शन या आउट ऑफ टर्न दर्शन की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी। इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से आम जनों एवं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह होगा कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें एवम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी या आउट ऑफ टर्न सुविधा का अनुरोध न करें।
देवघर बाबा मंदिर