एनएच पर अंडरपास व लंबित मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के ठेमा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को सतबरवा से पलामू किला तक सड़क से गुजरने वाले एनएच पर अंडरपास निर्माण व लंबित मुआवजे की मांग को लेकर धरना देकर एनएच निर्माण कार्य रोक दिया। बाद में सतबरवा बीडीओ सह सीओ कृष्णमुरारी तिर्की व एनएचएआई के अधिकारी राजेश पांडेय व सुजीत हर्ष धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी तथा उन्हें समझाया।
अंचलाधिकारी ने कहा कि एनएच का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा पूर्व से निर्धारित रोडमैप के अनुसार कराया जा रहा है। ग्रामीणों की अंडरपास पुलिया की मांग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। लंबित मुआवजे के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने समय सीमा के अंदर अपनी जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति नहीं दी, उनका मामला एल.ए. कोर्ट में लंबित है, वहां से आदेश आने के बाद ही मुआवजा दिया जायेगा।
पलामू किला जतरा मेला समिति के संरक्षक आशुतोष सिंह चेरो ने बताया कि एनएच का निर्माण मेला स्थल तक जाने वाली सड़क से होकर किया जा रहा है। यहां के लोगों की शुरू से मांग रही है कि मेला स्थल तक जाने वाली सड़क पर जहां से एनएच गुजरता है, वहां अंडरपास का निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। औरंगा नदी पर पुल निर्माण प्रस्तावित है, जिसके बनने से यह सड़क सतबरवा को बेतला नेशनल पार्क, पलामू किला और नेतरहाट से जोड़ती है। मामले को लेकर पलामू उपायुक्त, एनएचएआई के अधिकारियों, थाना और अंचल को ज्ञापन दिया गया है। उक्त स्थल पर काम नहीं करने का आश्वासन देने के बावजूद रविवार को आधी रात के बाद सड़क निर्माण कार्य किया गया। उन्होंने आगे बताया कि कई रैयत किसानों को अभी तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला है।
बाद में सीओ और एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच समझौता हुआ कि जब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता, तब तक एनएच निर्माण कार्य सीएच संख्या 140+160 पर ठेमा गांव के पूरब और पश्चिम में 20-20 फीट छोड़कर किया जायेगा।
मौके पर अरविन्द सिंह, प्रदीप सिंह, शम्भू उराँव, उमेश सिंह, गणेश सिंह, मनोहर सिंह, अनिल सिंह, आशीष सिन्हा, अजय उराँव, चिंता देवी, प्रमिला देवी, कालो देवी, रूपा देवी, दीपक कुमार सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।
Satbarwa Palamu Latest News