Friday, February 14, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

सतबरवा में पर्यावरण बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट, भूगर्भीय सर्वेक्षण का विरोध कर काम रुकवाया

पलामू : जिले के सतबरवा प्रखंड के घुटुआ पंचायत अंतर्गत शिवरी और एकता गांव के ग्रामीणों ने वहां हो रहे भूगर्भीय सर्वेक्षण का विरोध किया है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्य स्थल लामा पहाड़ के पास जमा हुए और सर्वेक्षण का विरोध करते हुए काम को रोक दिया।

टेंडर के माध्यम से गुवाहाटी की कंपनी टेक्नो इंटरप्राइजेज यहां जमीन के नीचे ग्रेफाइट की जांच कर रही है। जहां जमीन के नीचे ग्रेफाइट का भंडार होगा वहां कंपनी खनन कर निष्कर्षण करेगी।

ग्रामीणों का मानना है कि अगर यहां खनन कार्य शुरू होता है तो प्रकृति और पर्यावरण के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो जायेगा। पहाड़ और जंगल नष्ट हो जायेंगे साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से लोगों का जीना दूभर हो जायेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के पहाड़ और जंगल हमारी लाइफलाइन है, लोग जानवरों को चराने और अन्य चीजों के लिए इनपर निर्भर हैं।

स्थानीय किसान चंद्रिका प्रसाद यादव ने बताया कि कंपनी द्वारा उनके रैयती जमीन पर सर्वे कर रही है जो पूरी तरह से गलत है। बिना जमीन का मुआवजा दिये हम अपनी जमीन में सर्वे का काम नही होने देंगे। लोगों ने बताया कि कंपनी कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। कर्मियों द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने की बात कहकर अनेक प्रकार का प्रलोभन और धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर पर्यावरण को बचाने का आग्रह किया है।

सर्वे का काम करा रही कंपनी के टैक्नीशियन सरफराज आलम ने बताया कि भारतीय भू सर्वेक्षण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से कंपनी को सर्वे कर खनन का पट्टा मिला है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए काम रोक दिया है। मामले को लेकर हमने कंपनी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अभी सर्वे को रोक दिया गया है।

मौके पर चंद्रिका प्रसाद यादव, अशोक यादव, बबन यादव, अरुण यादव, त्रिवेणी यादव, बिगन भुइयां, संतोष भुइयां, संतु सिंह, संजय सिंह, राधे सिंह, मनोरमा देवी, अनिता कुंवर, सोहरी कुंवर सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।

Satbarwa Palamu Latest News