Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी में हंगामा व मारपीट, क्रू कंट्रोलर घायल

Barwadih news railway station

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : शनिवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन के क्रू लॉबी में उस समय हंगामा मच गया जब मुगलसराय के रेल चालक इनाम आलम के द्वारा क्रू लॉबी के क्रू कंट्रोलर सुनील कुमार पाठक की ड्यूटी को लेकर हुए विवाद के बाद पिटाई कर दी। जिसमे क्रू कंट्रोलर घायल हो गए।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, रेल चिकित्सा अधिकारी विजय सेन वर्मा समेत कई आला अधिकारी पहुँचे और मामले को लेकर पूछताछ की। इस दौरा क्रू के साथ-साथ पूरे स्टेशन परिसर में कर्मियो की भीड़ जमा हो गई।

वही घटना को लेकर पीड़ित क्रू कंट्रोलर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि मुगलसराय के लोको पायलट इनाम आलम को 16 बजकर 30 मिनट का कॉल दिया पर वह नहीं आए। फोन पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि खाना बना नही होने के कारण नही आया।

लेकिन लोको पायलट इनाम आलम ने सहायक राजीव कुमार के द्वारा अपनी ड्यूटी बिना आए ऑन करा दी गई और फिर जब मेरे द्वारा उनसे पूछा गया कि बिना आये ड्यूटी आपने क्यों ऑन कर आया तो उस पर वह आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की। मुझे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मेरे सर पर गंभीर चोट के साथ-साथ कई अन्य जगह भी चोटें आई हैं।

वही रेलवे के चिकित्सा अधिकारी के द्वारा क्रू कंट्रोलर सुनील कुमार पाठक का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत लिया।

उधर सुनील कुमार पाठक के द्वारा पूरे मामले की शिकायत धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारी को करते हुए पूरे मामले में दोषी रेल चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम क्रू कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जा सकती है।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

Barwadih news railway station