चुटुपालु घाटी में अनियंत्रित कंटेनर ने स्कूटी पर सवार पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों को रौंदा, मौत
रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटुपालु घाटी में शनिवार की शाम एक कंटेनर ने स्कूटी सवार चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार पति-पत्नी व दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जांच में पता चला है कि पति-पत्नी व दो बच्चे स्कूटी जेएच 01 ईई 4687 से रांची की ओर से रामगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर जेएच 01 डीके 0718 ने स्कूटी सवार लोगों को रौंद दिया। अनियंत्रित कंटेनर ने एक स्कॉर्पियो और बोलेरो को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ramgarh News Today accident