Wednesday, January 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक बरवाडीह का..

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर मिशन स्कूल के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमु ग्राम निवासी कमलेश पाठक का पुत्र मनीष पाठक व लोहरदगा जिले कुडू ग्राम निवासी भूदर सिंह का पुत्र यशपाल सिंह शामिल है। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर अशोक ओड़िया ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मनीष पाठक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार मनीष पाठक अपने घर से चतरा जिले के सिमरिया जा रहे थे। जबकि यशपाल सिंह बालूमाथ से लोहरदगा जिले के कुडू ग्राम जा रहे थे कि इसी बीच मिशन स्कूल के पास दोनों में टक्कर हो गई।