पलामू: सतबरवा में पिकअप और बाइक की टक्कर दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर, लातेहार के बताये जा रहे हादसे के शिकार युवक
पलामू : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह एनएच-75 पर बाइक और पिकअप की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना गुरुवार शाम की है।
बताया जाता है कि मेदिनीनगर की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गयी। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। पिकअप की टक्कर से एक युवक कलाबाजियां खाता हुआ आसमान में उछलकर पिकअप पर ही लटक गया। इसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह जिंदगी के लिए मौत से जूझ रहा है। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। एक की मौत पीछे से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी और दूसरे की मौत इलाज के दौरान पास के नवजीवन अस्पताल, तुम्बागाड़ा में हो गयी।
हादसे में घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए तुम्बागाड़ा नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के शिकार युवक लातेहार जिला अंतर्गत छिपादोहर के बताये जा रहे हैं। युवकों की पहचान को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Satbarwa Palamu Accident News