लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
लातेहार : शनिवार को जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो नाबालिग युवकों का शव पड़ा मिला। बताया जाता है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गयी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है।
मृतकों की पहचान राजन भुइंया (15) और मनोज भुइंया (14) के रूप में की गयी है। दोनों गढ़वा जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर बरवाडीह आरपीएफ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक कचनपुर गांव में कोयल नदी के किनारे संचालित दयाल चिमनी ईंट भट्ठा में ईंट बनाने का काम करते थे। उनके परिवार के सदस्य भी इसी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। दोनों युवक ट्रैक्टर से कचनपुर गांव में ईंट पहुंचाने गये थे। लौटते समय दोनों कुछ खरीदारी करने के लिए ट्रैक्टर से उतरे। खरीदारी कर लौटते समय रेलवे लाइन पार करते समय दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गये। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।