Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडल

पलामू में टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, सड़क जाम

palamu news accident

पलामू : उंटारी रोड थाना क्षेत्र में टैंकर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला निवासी पपन सिंह व संतोष ठाकुर बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे एक टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत भागने लगा, लेकिन खुद को घिरा देख वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसे रेहला थाना क्षेत्र की पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उंटारी रोड-बीमोड़ रोड को मौके पर ही जाम कर दिया।

उंटारी रोड थाना प्रभारी शिव कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले में कार्रवाई कर रही है. पपन और संतोष दोस्त हैं, दोनों रेहला के देवर से क्रिकेट मैच देखकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद से गांव में मातम छाया है, परिवार का हाल बेहाल है. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

palamu news accident

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar