Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

JSSC-CGL पेपर लीक मामले में जांच के दौरान पलामू से हिरासत में लिये गये दो युवक

JSSC-CGL paper leak case

पलामू : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के प्रश्न पत्र लीक के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (जेएसएससी) ने शनिवार पलामू के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है। इस छापेमारी में एसआईटी ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों को एसआईटी की टीम अपने साथ रांची ले गयी है। दोनों युवकों के मोबाइल पर एसआईटी को जेएसएससी का प्रश्न पत्र मिला है। दोनों के मोबाइल पर किसी ने प्रश्न पत्र को भेजा था। एसआईटी प्रश्न पत्र भेजने वालों की तलाश कर रही है। एसआईटी की टीम पलामू के इलाके में 24 घंटे से कैम्प कर रही थी।

टीम ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र और हुसैनाबाद के इलाके में छापेमारी की है। इस छापेमारी में दो युवकों को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। दोनों युवक से मेदिनीनगर टाउन थाना में कई घंटे तक पूछताछ हुई है। पूछताछ के बाद दोनों युवक को टीम साथ ले गयी है। दोनों युवक के मोबाइल को भी एसआईटी की टीम खंगाल रही है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसआईटी की टीम पलामू के एक कोचिंग संचालक रवि किशोर की तलाश कर रही है। रवि के घर पर भी पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी की है, लेकिन वह नहीं मिल पाया। कुछ वर्ष पहले पलामू में फोर्थ ग्रेड में भर्ती के दौरान रवि का नाम निकलकर सामने आया था। बाद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर नौकरी के देने के मामले में भी आरोप लगा था। पुलिस एवं एसआईटी को आशंका है कि रवि किशोर भी जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में संलिप्त है।

JSSC-CGL paper leak case