Wednesday, January 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ: स्कूटी दुर्घटना में दो ग्रामीण घायल, सीएचसी में हुआ इलाज

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

two villagers injured

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू-लातेहार मार्ग पर शंकर मोड़ के समीप हुई स्कूटी दुर्घटना में 2 ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाड़ीह ग्राम निवासी जट्टू पांडे के पुत्र रामलखन पांडे एवं भूषण गंझू का पुत्र तालकेश्वर गंझू शामिल है।

दोनों घायलों को बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार एवं पुलिस जवान अरविंद यादव की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

जानकारी के अनुसार दोनों ही घायल ग्रामीण स्कूटी द्वारा किसी कार्य को लेकर लातेहार कोर्ट गए थे। इसी बीच लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में उनके सिर, पैर और शरीर के कई अंगों में गहरी चोटें आई हैं।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

two villagers injured