पलामू: लूटपाट के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार
पलामू : जिले की तरहसी पुलिस ने सेलारी पंचायत भवन के पास शिव मंदिर के सामने से दो अपराधियों को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहे थे। उनकी पहचान तरहसी के छकनाडीह गांव निवासी करण सिंह उर्फ सूरज सिंह और सौरव कुमार पासवान के रूप में की गयी है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों अपराधी गुरुवार की शाम लगातार हथियार दिखाकर लोगों को डरा रहे थे। साथ ही लूटपाट की नियत से सेलारी पंचायत भवन के पास शिव मंदिर के सामने जमा हुए थे।
उन्होंने बताया कि करण सिंह उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। करण उर्फ सूरज के पास से एक देशी पिस्तौल और दो गोली जबकि सौरव के पास से दो गोली बरामद की गयी है।
Palamu Latest news today