Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

हजारीबाग में TSPC के जोनल कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार, कोलकाता और ओडिशा घूमने का था प्लान

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर दिनेश जी अपने दस्ते के साथ तारापीठ जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दस्ते के कुछ उग्रवादी पकड़े गए, इन लोगों की निशानदेही पर झिकझोर स्कूल से दिनेश जी को गिरफ्तार कर लिया गया। हजारीबाग पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथ ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिनेश जी उर्फ ​​रवि राम ने कोलकाता और ओडिशा घूमने का प्लान बनाया है। सूचना पर हजारीबाग एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि उग्रवादी स्विफ्ट और स्कॉर्पियो से शिकारीपाड़ा होते हुए तारापीठ जा रहा है। इन लोगों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हालांकि दिनेश जी, बबलू मुंडा और मनोज मुंडा मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव के झिकझोड स्कूल में अपने दस्ते के आने का इंतजार कर रहा है।

स्कूल से पुलिस टीम ने खलारी थाना क्षेत्र के नारायण धोड़ा निवासी दिनेश जी और मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी बबलू रविदास को गिरफ्तार किया। उग्रवादी दिनेश जी के खिलाफ रांची, हजारीबाग, चतरा के विभिन्न थानों में दो दर्जन मामले दर्ज हैं।