Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर||लातेहार: माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरवाडीह के जंगल से आठ आईईडी बम बरामद||गुमला में लूटपाट करने आये चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद||लोहरदगा में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या||पलामू समेत झारखंड के इन चार लोकसभा सीटों के लिए 18 से शुरू होगा नामांकन, प्रत्याशी गर्मी की तपिश में बहा रहे पसीना||रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर झारखंड पुलिस की पैनी नजर, गाइडलाइन जारी||झारखंड: प्रचार करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का विरोध, भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प||झारखंड में 20 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट||कुर्मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
Tuesday, April 16, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार

पलामू : उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से पुलिस की विशेष टीम ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। नकदी के अलावा पावर बैंक, चार नक्सली पर्चे, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

एएसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नकुल सिंह (25) और सुरेंद्र सिंह (32) नाम के टीएसपीसी उग्रवादी बासु गांव से बाइक पर माधुरी जंगल की तरफ आ रहे हैं, जहां पुलिस टीम से मौजूद थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पास आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नकुल सिंह मनातू के गरवट, जबकि सुरेंद्र सिंह पड़वा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों ने पुलिस को बताया है कि वे टीएसपीसी सुप्रीमो नकुल सिंह के इशारे पर पैसे और सामान लेकर जा रहे थे। मैं नकुल के कहने पर ही संगठन के निशांत जी, शशिकांत जी, मंटू जी उर्फ दिलेश जी, नगीना जी, यमुना जी, बादल जी, रंजन जी, मुखदेव यादव के लिए काम करता हूं। मैं लेवी का पैसा और सामान नेपाली जी को देता हूं और नेपाली के कहने पर उनकी पत्नी को देता हूं। मैंने पड़वा, नावाबाजार, लेस्लीगंज और छतरपुर क्षेत्र से पैसा (लेवी) लिया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी नेपाली और उसकी पत्नी व संगठन के सदस्यों को लेवी पहुंचाते हैं।