रांची मेन रोड में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो मासूम बच्चों की हालत नाजुक
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा के सामने देर रात कार और स्कूटी की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। इस टक्कर में स्कूटी सवार मो शमसाद व कार सवार कुमार शिवांश की मौत हो गयी। जबकि घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में आठ वर्षीय मोहम्मद जैद और दस वर्षीय ज़िकरा परवीन शामिल हैं। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
जानकारी के अनुसार, शमशाद अंजुमन प्लाजा हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने बेटे जैद और बेटी ज़िकरा के साथ स्कूटी से लौट रहा था। इसी बीच अंजुमन मार्केट के सामने रतन टॉकीज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार एक दुकान में जा घुसी। इससे कार चालक कुमार शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान ऑर्किड अस्पताल में शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गयी। शिवांश होर्डिंग्स और बैनर बनाने वाली ओमेड कंपनी के मालिक दिनेश कुमार का बेटा था।
लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि शिवांश कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद उसे कार से निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद परिजन उसे आर्किड अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।