मनिका में दो JJMP समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार
jjmp manika latehar news
लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर मनिका थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो समर्थकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार जेजेएमपी समर्थकों में ओम प्रकाश कुमार मेहता व अतुल कुमार (सतबरवा, पलामू) का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, चार मैगजीन, मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी, पलामू से बकोरिया की ओर जेजेएमपी के कुछ उग्रवादी आ रहे हैं।
मिली गुप्त सूचना पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई गौतम व एसआई मिथिलेश के अलावे सैट 126 व जिला सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा मंधनिया पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आते दिखाई दिए जिनके द्वारा पुलिस को लक्षित कर फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद मोटरसाइकिल सवार भागने लगे। जिनका पीछा कर मौके पर एक उग्रवादी ओम प्रकाश कुमार मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर अतुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को लातेहार जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अपराधी तत्वों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधी किसी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे।
मौके पर मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआई प्रदीप कुमार राय, शिल्पी भगत, गौतम कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
jjmp manika latehar news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar