पलामू में सांप के काटने से एक मासूम बच्चे समेत दो की मौत
पलामू : जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान जहरीले सांप के डंसने से एक बच्चे समेत दो की मौत हो गयी। जिले के रेहला थाना क्षेत्र के मधुरीडीह में एक 38 वर्षीया ललीता देवी को सांप ने डंस लिया। महिला बछड़े को देखने गयी थी। महिला की गंभीर स्थिति में परिजन इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी।
वहीं, जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा-वन पंचायत के उदयपुरा-वन गांव निवासी नंदन कुमार रवि का 6 वर्षीय पुत्र ज्योतिबा राव फुले कुमार की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बच्चे के परिजन ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात्रि में एक ही बेड पर भाई-बहन एवं मां सोये हुए थे। अचानक बच्चा (फेन) वोमेंटिंग करने लगा। परिजनों को सांप काटने का शक हुआ। आनन-फानन में उसे लेकर एमआरएमसीएच मेदिनीनगर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। नंदन राम का इकलौता पुत्र था। उदयपुरा-वन के मुखिया महेंद्र पासवान ने मृत बच्चे के परिजनों को सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी सदैव उनके साथ रहने एवं सहयोग करने की बात कही।