लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शनिवार की शाम करीब सात बजे बालूमाथ-चतरा मार्ग पर बारियातू थाना क्षेत्र स्थित बरनी पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस और आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
घायलों की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हान पंचायत के लोहरसी गांव निवासी बोधन भगत के पुत्र विकास भगत और विष्णु भुइया के पुत्र रामलाल भुइया के रूप में की गयी है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि विकास भगत अपने दोस्त रामलाल भुईया के साथ बारियातू थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल घूमने गये थे। वहां से लौटने के दौरान बरनी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से सीधी टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद लोगों ने बारियातू थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय मदद से घायल युवकों को एम्बुलेंस से बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया।
बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अमरनाथ प्रसाद एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर एवं चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना में घायल रामलाल भुईया की हालत बेहद चिंताजनक बतायी जा रही है।
इधर बारियातू थाना पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो को पीछा कर पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
Balumath Latehar Latest News