Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार घायल, रिम्स रेफर

बालूमाथ में सड़क दुर्घटना

लातेहार : सोमवार की शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। पहली घटना में बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव निवासी झमन भुइयां का पुत्र विनोद भुइयां बालूमाथ-खेलारी मार्ग पर मारंगलोइया गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मुरपा गांव से अपना कुछ जरूरी कार्य निपटा कर बाइक से लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा शरीर में कई जगहों पर गंभीर व अंदरूनी चोटें आयीं हैं।

दूसरी घटना में सोमवार की शाम करीब छह बजे चंदवा मार्ग पर बालूमाथ के चितरपुर गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत पंडुआ गांव निवासी लालेश्वर उरांव का पुत्र सचिन उरांव घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक चितापुर गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में युवक के चेहरे, कान व सिर पर गंभीर व अंदरूनी चोटें आयी हैं।

बालूमाथ में सड़क दुर्घटना