Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

लातेहार: चंदवा में दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत, दो घायल, किसी ने नहीं पहना था हेलमेट

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर कुसुमटोली के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की टक्कर हो गयी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतकों की पहचान हेचकल तिर्की (20) और छोटू गंझू (22) के रूप में हुई है। जबकि अमित गंझू और सहदेव गंझू गंभीर रूप से घायल हो गये, सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सरहुल पर्व मनाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच कुसुमटोली के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गयी। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब घर से बाहर निकले तो देखा कि युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने हेचकल तिर्की और छोटू गंझू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि बाइक सवारों की लापरवाही से उसकी जान चली गयी। बाइक सवार चारों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी।

Latehar Chandwaa Bike Accident