Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: फर्जी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट बनाने के आरोप में रिम्स कर्मी समेत दो गिरफ्तार

रांची : पुलिस ने रविवार को अमरजीत और सन्नी को कोरोना पॉजिटिव की फर्जी रिपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर रिम्स के अधीक्षक ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सरेंडर से बचने के लिए संजय तिवारी ने कोरोना पॉजिटिव का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया था। संजय तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद 25 मार्च को सरेंडर करना था, लेकिन उसने 27 मार्च को कोर्ट को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दी। खुद को रिम्स में इलाज कराने की बात कही।

हालांकि ईडी ने मामले की जांच की और इसे फर्जी पाया। इसके बाद संजय तिवारी फरार हो गया। बीते शनिवार ईडी की टीम ने संजय तिवारी के अरगोड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की थी लेकिन वह फरार था।

Ranchi fake covid report