Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

लातेहार : जिले की चंदवा थाना पुलिस ने डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि चंदवा थाना क्षेत्र के लोहरसी ग्राम में एक पीडीएस डीलर के घर पर कुछ अपराधियों के द्वारा हथियार दिखाकर रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस सूचना पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी ने बताया कि गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहरसी ग्राम पहुंचकर घटना को अंजाम देने पहुंचे दोनों अपराधियों को मौके पर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चंदवा थाने में आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामले दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में रूपक चौधरी उर्फ़ रूपक क्रांति, लउकुइया, चंदवा, लातेहार और उमेश कुमार गंझू केकराही गाड़ा, खेलारी, रांची शामिल हैं।

इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी चंदवा बबलू कुमार, पुअनि जमील अंसारी, धर्मेंद्र कुमार महतो और सैट 44 के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Chandwa Latest News