Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में TSPC सब जोनल कमांडर विकेश जी गिरफ्तार, पूर्व में माओवादी संगठन में था सक्रिय

गोपी कुमार सिंह/रुपेश कुमार अग्रवाल

लातेहार : नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ जारी अभियान में लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। लातेहार पुलिस ने एक बार फिर एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ़ विकेश जी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक फोन और दो सिम बरामद किया है। पुलिस ने इसे लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के पिपराडीह के जंगली इलाके से पकड़ा है।

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

एसपी अंजनी अंजन ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आक्रमण जी उर्फ आक्रमण गंझू और कुलदीप गंझू बारियातू के पिपराडीह के जंगल में लेवी और रंगदारी वसूलने के फिराक में भ्रमणशील हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर पिपराडीह इलाके में छापेमारी की गयी। जहां पहले से मौजूद उग्रवादी पुलिस को देख भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जेल से छूटने के बाद टीएसपीसी में बना सब जोनल कमांडर

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उग्रवादी पहले भाकपा-माओवादी का सक्रिय सदस्य था। वर्ष 2016 में सरेंडर करने के बाद वर्ष 2017 में वह जेल से छूटकर आया। उसके बाद वर्ष 2022 में रोशन उरांव के संपर्क में आकर वह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी में चला गया और रोशन उरांव की टीम में सब जोनल कमांडर के पद पर कार्यरत था।

पलामू व लातेहार जिले में था सक्रिय

गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस को बताया है कि उसने पलामू व लातेहार जिले के पांकी, मनिका, बालूमाथ, बारियातू थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इसके पास से एक फोन और दो सिम बरामद किये हैं। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

इस छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर बालूमाथ शशि रंजन कुमार, मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर महतो बारियातू, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत तिवारी हेरहंज, पुलिस अवर निरीक्षक कुबेर साव बालूमाथ थाना समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार TSPC विकेश जी गिरफ्तार