पत्नी के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने गया था 15 लाख का इनामी टीएसपीसी रीजनल कमांडर, चढ़ा पुलिस के हत्थे!
चतरा: चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। 15 लाख का इनामी टीएसपीसी का रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़ा जब वह प्रयागराज से महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपने पापों को धोकर अपनी पत्नी और भाई के साथ लौट रहा था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात उग्रवादी आक्रमण प्रयागराज से कुंभ में डुबकी लगाकर अपनी पत्नी और भाई के साथ लौट रहा है। इसी दौरान वह पकड़ा गया। खबर है कि पुलिस उसे किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है।
हत्या, लेवी वसूली जैसे कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी लेकिन वह शातिर था और मुठभेड़ के बाद भी बच निकलता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। एनआईए को भी आक्रमण गंझू की तलाश थी।
टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गिरफ्तार