लातेहार: जमीन का रसीद नही कटने समेत अन्य मांगों के विरोध में धरणा प्रदर्शन की तैयारी में शहरवासी, होल्डिंग टैक्स से भी है परेशान
latehar holding tax
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार में जमीन संबंधित मामलों को लेकर आय-दिन विवाद खड़ा होना आम बात हो गया है। ऐसे मामलों से निजात पाने के लिए शहर के लोगों ने उपायुक्त अबु इमरान से मुलाक़ात कर अपनी समस्या से संबंधित लिखित आवेदन सौंपा है।
आवेदन में लिखा है कि लातेहार जिले में जो सर्वे हुआ है, उसमें ढेरो गड़बड़ियां की गई है। मिनी सर्वे कराया जाए। 3 साल बीत जाने के बावजूद री-सर्वे शुरू नही हुआ है। जो रसीद पूर्व में कटती थी, वह वर्तमान में नहीं कट रही है।
आगे लिखा है क़ि रजिस्टर दो के मुताबिक ऑनलाइन रसीद मुहैया कराया जाए। रसीद नही मिलने के कारण जमीनी विवाद का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जबकि लातेहार शहर में कृषि भूमि पर होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है। मेशो क्षेत्र अंतर्गत शहरी जमीन पर जोत-कोड करने वालो से होल्डिंग टेक्स नही लिया जाए।
लोगों ने आवेदन के माध्यम से अन्य कई महत्वपूर्ण जमीन संबंधित समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया है। साथ ही उपरोक्त मामले पर 20 फरवरी तक सरकार की तरफ से सार्थक प्रयास नहीं होने पर मजबूरन 21 फरवरी को एक विशाल महा धरना प्रदर्शन उपायुक्त कार्यालय के समीप करने का भी जिक्र आवेदन में किया है।
इस संबंध मे लातेहार उपायुक्त अबु इमरान को दर्जन लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है। मौके पर विनायककांत पांडेय, मोहम्मद वारिश, ईश्वरी पासवान, जनार्दन भुइयां, सुरेश राम, वीरेंद्र प्रसाद, अजय पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
latehar holding tax
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar