पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
पलामू : जिले की नावाबाजार थाना पुलिस ने रजहरा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन से मिले शव की शिनाख्त कर ली है। उसकी पहचान तुकबेरा निवासी अजय राम के रूप में हुई है। उसकी हत्या कर शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मई को रजहरा रेलवे स्टेशन की लाइन से शव मिलने के बाद 19 मई को उसकी शिनाख्त हुई। अनुसंधान के क्रम में मृतक के छोटे भाई आशीष कुमार उर्फ छोटू पिता कामेश राम से गहनता से पूछताछ की गयी। बताया कि उसका बड़ा भाई अजय शराब का अधिक सेवन करता था और हमेशा अपने माता-पिता व भाभी से मारपीट करता था। फलस्वरूप घर में अशांति का वातावरण बना रहता था। भाभी से बात करने पर शक होने पर अजय गाली-गलौज करता था।
तंग आकर उसने अपने बड़े भाई को मारने की योजना बनायी। बड़े भाई को खूब शराब पिलाई और रजहरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर ले गया। वहां अजय के हाथ को साड़ी की पट्टी से बांधकर उसके सिर पर बड़े पत्थर से वार कर दिया। फिर चाकू से उसका गला रेत दिया। बाद में हादसा दिखाने के लिए शव को ट्रैक पर रख दिया। ट्रेन की चपेट में आने से शव के दो टुकड़े हो गये। आशीष के बयान पर घटना में प्रयुक्त चाकू व पत्थर मौके से बरामद कर लिया गया है।