Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सरकार के दावे फेल, सड़क नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में आदिवासी महिला की मौत

लातेहार : लातेहार में सरकार के विकास के सारे दावे फेल हो गये हैं। जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के बसेरिया गांव में सड़क नहीं होने के कारण इलाज के अभाव में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि बसेरिया निवासी रेमिश मिंज की पत्नी शांति कुजूर की सोमवार की सुबह तबीयत खराब हो गयी थी। जब उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे चारपाई (खटिया) की पालकी (बहंगी) में कंधे पर लादकर ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में दुरूप पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग कई दशकों से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, अगर आज सड़क बन गयी होती तो महिला की मौत इलाज के अभाव में नहीं होती।

ग्रामीण अमित कुजूर, पीटर तिर्की, संजय सिंह, बिगन नगेसिया, रविंद्र सिंह, जोसेफ तिर्की, विनोद सिंह का कहना है कि जब किसी गंभीर मरीज को इलाज के लिए गांव से मुख्य बाजार लाना होता है तो उसे कंधे पर उठाकर ले जाते हैं।

महुआडांड़ बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है। घटना की जानकारी ली जा रही है। सभी गांवों में मेडिकल टीम को भी सक्रिय रहने और जहां जरूरत हो वहां मेडिकल टीम कैंप करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिव को भी गांव में सक्रिय रहने और गांव में जो भी मामला हो उस पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया है। प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जायेगा और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पूरे मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के बसरिया गांव में बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी।

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है, सड़क निर्माण के लिए मैं लातेहार के उपायुक्त से बात करूंगी।

Latehar Mahuadanr Latest News