Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

मनिका: ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास ट्रक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व्यक्ति पलामू जिला के चक भरही गांव के बताए जा रहे हैं।

घायलों की पहचान उपेंद्र उरांव, राजू उरांव, कृष्णा उरांव शामिल है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनिका थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना के एसआई सुरेश सिंह घटनास्थल पहुंचे और तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया।

मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आकाश ने तीनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तीनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।