लातेहार: नये साल के पहले दिन मनिका में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
लातेहार: अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन बुधवार को बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के समीप बुधवार को बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है। तीनों मृतक मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्भाग्य की बात यह रही कि बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान चलाये जाने के बावजूद लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नये साल के पहले दिन सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत से डोंकी गांव में मातम का माहौल है। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मनिका में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत