Sunday, February 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

गुमला : जिले के बसिया थाना क्षेत्र के तहत कोयल नदी पुल के निकट बुधवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलंगबिरा पखनाटोली निवासी हेमंत लकड़ा (20) अपने दोस्त अंकित पन्ना (18) कुनकुरी जुमरकेला बरटोली छत्तीसगढ़ निवासी के साथ बसिया की ओर आ रहा था । तभी कोयल नदी पुल के निकट रांची की और जा रही एक टेलर को ओवरटेक करने के क्रम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण हेमंत लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि अंकित पन्ना को गंभीर चोट लगी। इसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने अंकित पन्ना को भी मृत घोषित कर दिया।

हेमंत लकड़ा के पिता आलोक लकड़ा ने बताया कि हेमंत लकड़ा के बड़े भाई की मौत भी पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में एकलब्य स्कूल सोलंगबीरा के पास हुई थी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन के अलर्ट रहने के बाद भी बढ़ती सड़क दुर्घटना से लोग स्तब्ध है।

जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत डोम्बा – डाड़हा मुख्य मार्ग पर नए साल के अहले सुबह भरनो-करंज थाना क्षेत्र के बोर्डर स्थित दतिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी। घटना भरनो थाना क्षेत्र का पड़ता है । फिर भी घटना स्थल पर दोनों थाना की पुलिस मौजूद थी। मृतक की पहचान करंज थाना क्षेत्र के रेमे बंगरू गांव निवासी बंधना उरांव (22) के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधना नये साल के अहले सुबह स्कूटी में किसी को डाड़हा के पास छोड़ कर अकेले ही वापस लौट रहा था।

इस क्रम में दतिया मोड के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढा में स्कूटी सहित गिर गया । सुनसान जगह होने के कारण बंधन को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। करीब 12 बजे किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर करंज और भरनो थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को भरनो थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक युवक अत्यंत गरीब लड़का था । उसके पिता नहीं हैं। सिर्फ उसकी मां है जो किसी दूसरे के घरों में दाई का काम करके इसका भरण पोषण करती है।

गुमला में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत