लातेहार: दुकान में चोरी करने आये तीन चोर आग में झुलसे, एक की मौत, दो गंभीर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शुक्रवार की देर रात भीषण घटना घटी। यहां एक दुकान में चोरी करने आये तीन चोर आग में झुलस गये। इस हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। मृत चोर की पहचान पकरी गांव निवासी मोहन तुरी के पुत्र अमित तुरी के रूप में की गयी है। जबकि दो अन्य की पहचान चंपा भुइया का पुत्र बादल भुइया और अशोक तुरी का पुत्र सागर कुमार तुरी के रूप में हुई है। तीनों चोर नाबालिग बताये जा रहे हैं.
गंभीर रूप से झुलसे बादल भुईया का प्राथमिक उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। लेकिन उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जली हुई हालत में सागर कुमार तुरी फरार बताया जा रहा है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में दुकान मालिक बालकेश्वर साहू ने बताया कि हर दिन की तरह वह शुक्रवार की शाम आठ बजे अपनी दुकान बंद कर बालूमाथ स्थित अपने आवास पर आ गये। इसी बीच देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है़। सूचना मिलते ही वे दूकान पहुंचे जहां इस घटना के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब दो लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।
इधर, बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बालूमाथ के पकरी गांव में बालकेश्वर साहू की किराना सह खाद बीज की दुकान है। जहां शुक्रवार की देर रात तीन चोर दुकान में चोरी करने पहुंचे थे। चोर मोमबत्ती जलाकर नकदी और कीमती सामान तलाश रहे थे। इसी बीच एक चोर का पैर दुकान में रखे पेट्रोल के गैलन से टकरा गया, जिससे मोमबत्ती उसके हाथ से छूटकर पेट्रोल के गैलन पर गिर गयी। जैसे ही पेट्रोल का गैलन मोमबत्ती के संपर्क में आया तो उसमें अचानक आग लग गयी। इस आग से तीनों चोर बुरी तरह झुलस गये। इस हादसे में एक चोर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
इधर, अगलगी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी दुकान मालिक और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक चोर के शव को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Balumath Latehar Latest News