लातेहार IDBI के ब्रांच मैनेजर समेत तीन कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, बैंक को किया गया सेनिटाइज, कामकाज प्रभावित
latehar idbi bank corona
लातेहार : जिलामुख्यालय के पानी टंकी स्थित आईडीबीआई के ब्रांच मैनेजर समेत तीन कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज बैंक को सेनिटाइज किया गया।
बैंक कर्मचारी देबू जोति गोया रॉय ने बताया कि बैंक में कार्यरत चार में से तीन कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बैंक का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। चूंकि एक कर्मचारी के साथ बैंक चलाना संभव नहीं है, इसलिए बैंक खुला रहेगा लेकिन ग्राहकों का काम प्रभावित होगा। तब तक ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हालांकि इस बात कि सूचना हमलोगों ने रीजिनल ऑफिस को दे दी है। यदि रीजिनल ऑफिस के द्वारा स्टाफ भेजा जाता है, तो ग्राहकों का काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
latehar idbi bank corona