लातेहार: मनिका में हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, एनएचआई के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने की थी योजना
लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर पिस्तौल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार उर्फ़ मनीष कुमार, अक्षय कुमार (दोनों बेलवाटांड़, मनिका) और प्रमोद यादव (बंदुआ, मनिका) शामिल हैं।
एसडीपीओ भरत राम ने गुरुवार को मनिका थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ कुछ अपराधी एनएचआई के ठेकेदारों से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने की योजना बनाकर मनिका की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि उनके माध्यम से रंगदारी मांगने की योजना बनायी गयी थी।
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई सत्येन्द्र कुमार, मनोज कुमार, सिपाही उदित कुमार, भीम कच्छप समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
मनिका में तीन बदमाश गिरफ्तार