लातेहार में JJMP और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है। जबकि सर्च अभियान में पुलिस ने मौके से उग्रवादियों के तीन हथियार भी बरामद किये हैं। मुठभेड़ की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने की है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि पुलिस सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस को देख जेजेएमपी के उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। जबकि कुछ उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी अंजनी अंजन ने कर दी है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है। इस सर्च अभियान में अभी तक पुलिस ने दो इंसास राइफल और एक एसएलआर बरामद किया है। हालांकि सर्च अभियान अभी भी जारी है। आपको बता दें कि पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।