Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल, एक का कटा पैर

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

लातेहार : मनिका प्रखंड के मनिका-हेरहंज पथ के सेमरहट के पास दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

इस हादसे में मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव निवासी पंकज प्रजापति का दाहिना पैर बुरी तरह से कट गया। वहीं सतबरवा थाना क्षेत्र के कमारू गांव निवासी शशिकांत का हाथ फैक्चर और शरीर के कई हिस्सों गंभीर चोटें आयी हैं। जबकि बहादुर उरांव कुलिया, सतबरवा का सिर, हाथ और पीठ में कई जगहों पर कट गया है और चोट भी आयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रभारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू कुमार को सूचना मिलते ही एएसआई मिश्रा मांझी को घटना स्थल पर भेजा। मौके पर पुलिस ने घायलों को ऑटो पर बैठाकर मनिका अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी प्राथमिक उपचार हुई। चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

एएसआई मिश्रा मांझी ने बताया कि बहादुर उरांव काफी नशे में था जिसके कारण बाइक का संतुलन नहीं बना पाया और आमने-सामने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पंकज का पैर बुरी तरह से कट गया है। दुर्घटना के बाद दोनों बाइक को मनिका थाना लाया गया। मौके पर पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।