लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बालूमाथ थाना पुलिस ने एक व्यवसायी समेत दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार चोरों में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद असगर का पुत्र मोहम्मद रिजवान उर्फ पिंटू, जरी गांव निवासी कलीम अंसारी का पुत्र मोहम्मद इरफान अंसारी व झाबर निवासी व्यवसायी हरिभजन साव का पुत्र सहदेव सोनी शामिल है। जबकि मामले का एक आरोपी अभी फरार है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस के समक्ष विभिन्न मंदिरों में चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथियों के नाम और पते बताये हैं। पुलिस इनके नाम गुप्त रखते हुए इन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने उपरोक्त लोगों के पास में मंदिरों से चोरी की गई पीतल की बाल्टी, पांच जोड़ा झाल, लोटा, गगरा, प्लेट, कटोरी, घंटा, दीया, पीतल व तांबा का टूटा हुआ सामान, कासा की थाली लोटा आदि सामग्री भारी मात्रा में बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से मंदिरों से चोरी की गयी पीतल की बाल्टी, पांच जोड़ी झाल, लोटा, गगरा, थाली, कटोरी, घंटा, दीया, पीतल व तांबे का टूटा सामान, कासा की थाली, लोटा आदि काफी मात्रा में बरामद किया है।
छापामारी अभियान दल में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक कुबेर साव, धीरज कुमार, दुति कृष्ण महतो, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर दुबे, संजय चौधरी व सशस्त्र बल शामिल थे।
Latehar Balumath News Today