ANM के घर की खिड़की तोड़कर नकदी समेत 6 लाख के जेवरात की चोरी
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू टीओपी के कड़का नदी के समीप स्थित ANM के घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने 4 लाख नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित ANM प्रेमलता ने इस बात की लिखित शिकायत बालूमाथ थाना में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
जानकारी देते हुए पीड़ित ANM प्रेमलता ने बताया कि मैं गोनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में ANM के पद पर कार्यरत हूँ। चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर आज मैं गोनिया पंचायत में टीकाकरण करने गई थी। इस दौरान घर में मेरे पति अकेला थे। जो बारियातू बाजार में सब्जी खरीदने के लिये गए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर आलमीरा में रखे नकदी 4 लाख समेत जेवरात की चोरी कर ली। जिससे करीब 6 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
इधर, चोरी की घटना की सूचना पर बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।