सराहनीय: छात्रा ने एसपी को फोन कर मांगा मोबाइल, एसपी ने दो दिन में ही उपलब्ध कराया फोन
SP palamu call
पलामू : शुक्रवार की दोपहर चैनपुर की आठवीं कक्षा की छात्रा आलिया कुमारी और कंचन कुमारी के लिए खुशी लेकर आई। जहां जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने एसपी आवास पर दोनों को नया फोन दिया। इस मौके पर एसपी श्री सिन्हा और उनकी पत्नी ने दोनों छात्राओं के साथ लंच किया और मिठाई भी भेंट की।
दरअसल, कुछ दिन पहले दोनों छात्राओं ने एसपी को फोन कर मोबाइल फोन नहीं मिलने से पढ़ाई बाधित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद दोनों छात्राओं को मोबाइल फोन दिए गए।
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान है कि मोबाइल फ़ोन नहीं रहने की वजह से कोई छात्रा या छात्र पठन-पाठन से वंचित ना रहे।
एसपी ने जिले के संपन्न लोगों से पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने की अपील की
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के संपन्न लोगों से अपने पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने की अपील की ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन ना रहने की वजह से बाधित न हो। उन्होंने कहा कि जो भी लोग मोबाइल दान करने हेतु इच्छुक हैं वे अपने नजदीकी थाने में बने स्मार्ट फोन बैंक में मोबाइल दान कर सकतें हैं।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
SP palamu call