Tuesday, November 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों के शव 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद

कोयल नदी में डूबे छात्रों के शव बरामद

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे तीन स्कूली बच्चों के शव एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों ने 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है। प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि सोमवार को चार छात्र स्कूल न जाकर सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयल नदी स्थित नंदगाँव फार्म पहुंच गए, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पंहुचकर प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और 25 घंटे के बाद मंगलवार को तीनों छात्रों के शव मिले। इनकी पहचान नीलकंठ महली, आयुष कुमार और नवनीत भगत के रूप में हुई है। तीनों लोहरदगा के ही रहने वाले थे और विद्या मंदिर स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करते थे।

जिला प्रशासन ने बताया कि घटना के बाद टीम लगी हुई थी लेकिन सफलता दूसरे दिन मिली। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा और कार्रवाई शुरू की जायेगी। साथ ही परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही गयी।

इस मौके पर डीएसपी समीर कुमार तिर्की, बीडीओ संग्राम मुर्मू, अंचलाधिकारी मो. मुदस्सर नजर मसूरी, पुलिस इंस्पेक्टर सच्चिदानन्द साहु, थाना प्रभारी अजित कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

कोयल नदी में डूबे छात्रों के शव बरामद