Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने वाला तौकीर रांची से गिरफ्तार

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका अरगड्डा चौहान कॉलोनी से नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार तौकीर आलम उर्फ ​​छमछम को जेल भेज दिया। मूल रूप से पलामू जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी तौकीर आलम को पुलिस ने रांची से पकड़ा। गिरफ्तार तौकीर ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। अपहृत लड़की को पुलिस ने रांची जिले के खलारी रेलवे स्टेशन से बरामद किया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपहरण में शामिल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

पलामू जिले की नाबालिग लड़की के पिता ने 9 फरवरी को अपनी बेटी रितु (काल्पनिक नाम) के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी छह फरवरी को अपने घर से रामगढ़ जिले के सिरका अरगड्डा चौहान मोहल्ला स्थित अपनी नानी के घर रहने आयी थी। नौ फरवरी को नावा जयपुर निवासी तौकीर आलम अपने दोस्त शमशेर आलम की बाइक (जेएच 03 एएन 3576) पर सवार होकर चौहान मोहल्ला पहुंचा और उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। यह अपहरण शादी की नीयत से किया गया था। उसने उनकी बेटी के साथ गलत काम भी किया है। पीड़िता के पिता ने इस मामले में तौकीर आलम समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी 44/25 दर्ज करायी थी।

उन्होंने आरोप लगाया है कि अपहरण में तौकीर के दोस्त और उसके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इस प्राथमिकी में पलामू जिले के रुदीडीह निवासी रजिया खातून उर्फ ​​मुन्नी, नावाडीह जयपुर निवासी शमशेर आलम, हसनैन अंसारी, तौकीर के मामा मसरूर अंसारी और मंजूर अंसारी को आरोपी बनाया गया था।

Jharkhand Breaking News Today