Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सुधा सिन्हा स्कूल के डायरेक्टर के घर पर अज्ञात अपराधियों ने किया हमला, दी जान से मारने की धमकी

बीरेंद्र प्रसाद/लातेहार

थाने में में लिखित शिकायत दर्ज, भू माफियाओं पर संदेह

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के समीप सुधा सिन्हा स्कूल, करकट के डायरेक्टर सह सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार सिन्हा के घर पर शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की। रविवार की सुबह पीड़ित शिक्षक ने इसकी लिखित शिकायत सदर थाने में दर्ज करायी है।

थाने में दिए आवेदन में विजय सिन्हा ने बताया है कि नवोदय विद्यालय के समीप स्थित अपने आवासीय परिसर में सो रहा था। रात में अचानक 10 से 12 लोग आ गये और मेरे घर में लगे एस्बेस्टस को तोड़ने लगे। साथ ही दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया। सभी अपराधी मेरे बेटे श्वेताभ और मुझे गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि घर के बगल में पोल्ट्री फार्म बनाया जा रहा था. उसे भी तोड़ दिया गया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ है।

उन्होंने आगे बताया है कि मुझे शक है कि भू-माफिया लोग मुझे यहां से भगाना चाहते हैं क्योंकि वे मेरी 11.5 एकड़ जमीन को औने-पौने दाम में खरीदकर मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं।

मामले में थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि पीड़ित के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस इसकी जांच कर कर रही है। घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।