Sunday, April 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

उग्रवादी संगठन PLFI को पुलिस गतिविधि की जानकारी देने के आरोप में सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) को कथित रूप से हर पुलिस गतिविधि के बारे में जानकारी देने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।

मामला खूंटी जिले का है। सब-इंस्पेक्टर मनोज कच्छप को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ मिलीभगत करने और पुलिस गतिविधियों की सूचना देने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई रेंज डीआईजी के आदेश पर की है। खूंटी एसपी की अनुशंसा पर पुलिस नियमावली के तहत बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है।

दरअसल, सब इंस्पेक्टर मनोज कच्छप पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से मिलीभगत कर पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने का आरोप लगा था। विभागीय रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर पर लगाये गये आरोप सही पाये गये।