Friday, March 21, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजा अपना संदेश

लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पोस्ट कार्ड भेजा है। पोस्ट कार्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री को अपना संदेश भेजा है।

बता दें कि भारत अपनी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में कक्षा 4-10 तक के छात्र-छात्राओं को स्वतन्त्रता संग्राम के गुमनाम नायक व 2047 में भारत के लिए मेरी दृष्टि विषय पर अपने विचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड पर लिखकर भेजना था इसी के निमित्त उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में कक्षा 4-10 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।