Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मचाया बवाल, वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस से मारपीट

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के झरिया-केंदुआडीह मुख्य मार्ग स्थित सिंहनगर में शनिवार की सुबह अपनी छोटी बहन को स्कूल पहुंचा वापस भूली स्थित अपने आवास लौट रहे 12वीं के छात्र अर्णब कुमार (15) को एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर करीब सात घंटे तक सड़क को अवरुद्ध रखा। इस दौरान लोगों ने आसपास खड़े करीब एक सौ से अधिक हाइवा ट्रकों में भी तोड़फोड़ की।

घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालकों, खलासी और ट्रांसपोर्ट के मुंसी को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान उक्त सड़क से गुजरने वाली अन्य गाड़ियों में भी लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। लोगों में इतना गुस्सा था कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित लोगों ने मारपीट की। वहीं सिंहनगर मार्ग, तालाब के समीप व यार्ड में में खड़े करीब सौ से अधिक हाइवा ट्रक में तोड़फोड़ की, एक ट्रक में तो लोगों आग तक लगा दी। गनीमत रही कुछ स्थानीय लोगों ने ही उस आग को बुझा दिया। वहीं इस घटना की वजह से स्कूल में फंसे स्कूली बच्चे करीब तीन घंटे विलंब से अपने घर जा सके।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि। भूली के रहने वाले दिलीप कुमार का इकलौता पुत्र अर्णब रोज की तरह आज भी अपनी छोटी बहन तीसरी कक्षा की छात्रा आरोही को कतरास मोड़ स्थित आईएसएल स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे अपने चपेट में लिया। जिससे अर्णब की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल रहा, जिसके बाद लोगों ने ट्रक का टायर जला सड़क जाम कर दिया।

लोगों का आरोप था कि इस मार्ग पर अक्सर बेलगाम हो चुके हाइवा ट्रक की चपेट में आकर लोगों की मौते होती रहती है, लेकिन न तो इसपर जिला प्रशासन या बीसीसीएल प्रबंधन और न ही स्थानी जनप्रतिनिधियों के ही ध्यान जाता है। वहीं घटना के करीब सात घंटे बाद झरिया इंस्पेक्टर संतोष सिंह सहित स्थानीय नेताओं और बुद्धिजीवियों के हुई वार्ता के बाद सड़क जाम हट सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा सका।

Dhanbad Accident News Today