Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरमहुआडांड़लातेहार

महुआडांड़: संत जेवियर कॉलेज को मिला शिक्षा मंत्रालय से ग्रीन चैंपियन अवार्ड

St Xavier College Mahuadand

लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड स्थित संत जेवियर कॉलेज को स्वच्छता पूर्ण महाविद्यालय के लिए शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली द्वारा ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिस पर वाइस प्रिंसिपल सिस्टर कासलिन जूलेट, फादर सिमोन मुर्मू, फादर जॉन तिर्की समेत कॉलेज परिवार ने प्रिंसिपल फादर एमके जोश को बधाई दी है।

ग्रीन चैंपियन अवार्ड मिलने पर फादर एमके जोश ने कहा कि स्वच्छता अभियान व अन्य कार्यों में शुरू से लेकर अब तक हमने जो काम किया है उसका यह नतीजा है।

उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज से शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली द्वारा पड़ोसी गांवों में सफाई, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के संबंध में कॉलेज द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसकी रिपोर्ट 10 पेज में शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली को भेजी गई थी।

इसके बाद हमें 5 दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम में भाग लेने का भी मौका मिला और हमारे कॉलेज के प्रोफेसरों ने इसमें भाग लिया और प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। आज बड़े हर्ष की बात है कि संत जेवियर कॉलेज ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में गरीब बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर अपना अच्छा कार्य कर रहा है।

कॉलेज परिवार शिक्षा मंत्रालय, दिल्ली को विशेष धन्यवाद देता है जिसके लिए हमारे कॉलेज को ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

St Xavier College Mahuadand