Breaking :
||चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ हो त्वरित कार्रवाई : के. रवि कुमार||जानिये झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राजनीतिक दलों से क्या है अपेक्षायें||झारखंड में 21 मार्च तक बारिश की संभावना, 19 को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी||झारखंड: सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, चार युवकों की मौके पर मौत||चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के गृह सचिव को हटाया||पलामू से भाजपा के घोषित उम्मीदवार वीडी राम ने गिनायी उपलब्धियां, कहा- बाहरी बताकर विरोध, विपक्ष का खेल||होली के दौरान विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अश्लील गानों और डीजे पर प्रतिबंध||लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटी झारखंड पुलिस, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं||JPSC पेपर लीक मामले पर सांसद अर्जुन मुंडा ने जतायी चिंता, कहा- त्वरित जांच कर कार्रवाई करे चम्पाई सरकार||लातेहार: बारियातू में महायज्ञ स्थल पर बनी कुटिया में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Tuesday, March 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, अलग-अलग कंपनी के 4 मोबाइल फोन व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव पिता मदन यादव (पांकी, पलामू), मुकेश यादव पिता सुदेश यादव (पिपराटांड़, पलामू), अवधेश यादव पिता वृक्ष यादव (लेस्लीगंज, पलामू), प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक पिता लक्ष्मी यादव (पिपराटांड़, पलामू), भीम पासवान (डोंकी, मनिका, लातेहार) व नंदू शर्मा पिता बिगु शर्मा (जानहो, मनिका, लातेहार) शामिल हैं।

प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर चिन्हित क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। टोंगरी से छह लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जांच के दौरान इनके पास से चार हथियार और छह गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के बाद, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान TSPC उग्रवादी के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं के सिलसिले में कई मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी उग्रवादी मुख्य रूप से लोगों को डराने के लिए इलाके में दहशत पैदा करते थे। इनका मुख्य कार्य दहशत फैलाकर लेवी वसूली करना था। उग्रवादियों द्वारा इलाके में हिंसक कार्रवाई की योजना बनायी जा रही थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये।