Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के छह उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोहे का लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, अलग-अलग कंपनी के 4 मोबाइल फोन व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार उग्रवादियों में मुकेश यादव पिता मदन यादव (पांकी, पलामू), मुकेश यादव पिता सुदेश यादव (पिपराटांड़, पलामू), अवधेश यादव पिता वृक्ष यादव (लेस्लीगंज, पलामू), प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक पिता लक्ष्मी यादव (पिपराटांड़, पलामू), भीम पासवान (डोंकी, मनिका, लातेहार) व नंदू शर्मा पिता बिगु शर्मा (जानहो, मनिका, लातेहार) शामिल हैं।

प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी-हेसातू-बरवही तीनमुहान स्थित टोंगरी पर जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर चिन्हित क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। टोंगरी से छह लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जांच के दौरान इनके पास से चार हथियार और छह गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के बाद, गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान TSPC उग्रवादी के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाओं के सिलसिले में कई मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी उग्रवादी मुख्य रूप से लोगों को डराने के लिए इलाके में दहशत पैदा करते थे। इनका मुख्य कार्य दहशत फैलाकर लेवी वसूली करना था। उग्रवादियों द्वारा इलाके में हिंसक कार्रवाई की योजना बनायी जा रही थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उग्रवादी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये।