Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में झपट्टामार गिरोह के छह अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

चतरा : जिले की वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के छह अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें ओडिशा निवासी आवला नागराज, सूरज राव, सुब्बा राव प्रधान, पश्चिम बंगाल निवासी सिद्धांत कुमार और कैलाश राव टी मारकोंडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पल्सर बाइक, 800 ग्राम चांदी के आभूषण, 3 किलो चांदी, 57 ग्राम सोना, 350 ग्राम रंगा के आभूषण और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद सभी आभूषणों की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शुक्रवार को एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घंघरी चौक के पास मां भद्रकाली ज्वेलर्स के मालिक संदीप कुमार से बदमाशों ने उनके हैंड बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण छीन लिये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने ओडिशा राज्य के तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। तीनों से पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अन्य साथियों के नाम भी बतायें।

इनकी निशानदेही पर मां भद्रकाली ज्वेलर्स के मालिक से छीने गये आभूषण गया जिले के बलुआ पहाड़ स्थित एक स्कूल से बरामद कर लिये गये। अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग घूम-घूम कर रेकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद जगह भी बदल दी।

गठित एसआईटी में प्रमोद पांडे, सनोज कुमार चौधरी, रूपेश कुमार, ओम शरण समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Chatra Latest News Today