Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

रामगढ़: बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर छोटे भाई को मार डाला, शव को घर में दफनाया

रामगढ़ : जिले के पतरातू के बरतुआ निवासी नरेश महतो के पुत्र रोहित कुमार की हत्या व दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोहित कुमार 30 जून 2022 से लापता था। इसको लेकर उसके पिता ने रोहित के लापता होने का मामला चुटिया थाने में दर्ज कराया था। तभी से पुलिस रोहित की तलाश में लगी हुई थी।

बताया जा रहा है कि मृतक रोहित की बहन चंचला कुमारी ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या कर उसे दफना दिया था। पुलिस आरोपी बहन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है।

मृतक रोहित का चचेरा भाई दिलीप कुमार भी तलाश में लगा था। जिसने अपने स्तर से रोहित की बहन चंचला कुमारी से पूछताछ की और दो महीने बाद शक के आधार पर इसका खुलासा हुआ है।

रोहित की मां चिंता देवी का कहना है कि चंचला का एक बॉयफ्रेंड भी था, जो अक्सर उसके पास आता था।

शनिवार शाम को चुटिया पुलिस पतरातू पहुंची और पतरातू पुलिस की मदद से पीटीपीएस के रिहायशी परिसर में गई जहां रोहित की हत्या के बाद उसकी बहन ने दफना दिया था। पुलिस के अचानक पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि अभी तक दफनाया गया शव नहीं निकाला जा सका है।

पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मामला चुटिया थाने या पतरातू थाने में दर्ज किया जाएगा, पूरे मामले को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। सन्हा का मामला चुटिया थाने में दर्ज किया गया है और पतरातू थाना क्षेत्र में शव को दफनाने का मामला सामने आ रहा है।

फिलहाल जांच जारी है। लड़की चंचला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है।