Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा आयोजित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण संपन्न, कमांडेंट ने कहा-नारी शक्ति को सशक्त बनाना उदेश्य

विभिन्न प्रखंड क्षेत्र की 28 युवतियों को दिया गया प्रशिक्षण

लातेहार : सीआरपीएफ 11वीं बटालियन की एफ कंपनी द्वारा हेरहंज प्रखंड के सेरेनदाग में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 6 दिसंबर से आयोजित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। एक माह के इस कोर्स के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र की 28 युवतियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाली तीन युवतियों को सिलाई मशीन दिया गया। जिसमें रीता कुमारी क्लास 6, शोभा कुमारी क्लास 8, व प्रेमा कुमारी क्लास 7 का नाम शामिल है।

मौके पर सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश नारी शक्ति को सशक्त करना है। जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना जीवन यापन कर सकें।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 11वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा कई ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत गरीबों के बीच कपड़े, कंबल, बर्तन, खेती के लिए बीज इत्यादि बांटे गए हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल जाने वाले बच्चों को स्टडी मैटेरियल इत्यादि प्रदान किए गए हैं।

11वीं बटालियन के द्वारा नियमित तौर पर इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें आप लोगों की सहभागिता अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का आयोजन सीआरपीएफ के द्वारा किया जाता रहेगा। जिससे समाज के गरीब तबके के लोग ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होंगे तथा समाज में सीआरपीएफ के साथ आम जनता के रिश्ते मित्रवत होंगे।

मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट वेद प्रकाश के अलावे द्वितीय कमान अधिकारी जुगल किशोर जोशी, उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा, सहायक कमांडेंट विशांत, कंपनी के जवान व ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *