Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हथियार के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी कट्टे, छह गोली, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, मो बेलाल खान, मो बाबू खान, अरबाज खान, मो चांद, मो नसीम और मो कलाम शामिल हैं। सभी अपराधी रांची के हिंदूपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।

एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी काले रंग के स्कार्पियों में अवैध हथियार लेकर अपराध करने की नियत से घूम रहे हैं।

सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अचानक हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब, खेत मोहल्ला के पास चेकिंग की गयी। इस दौरान स्कार्पियों से हथियार के साथ सभी अपराधी पकड़े गये। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सातों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।